प्रिय पाठक
दैनिक भास्कर के युवा -शिक्षा - अवसर पेज की भास्कर फोटो क्विज में आपका स्वागत है। नॉलेज आधारित इस क्विज में हिस्सा लेकर आप जीत सकते हैं नॉलेज से ही जुड़ा विशेष पुरस्कार। पुरस्कार के रूप में 10 लकी विजेताओं को मिलेगी एक खास किताब। विजेता होने की स्थिति में आप तक पुरस्कार समय पर पहुंच सके, इसलिए अपना पूरा पता लिखिएगा। एक और बात... आप यह क्विज शाम 7 बजे तक ही खेल सकेंगे। इसके बाद विजेताओं का लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। क्विज के लिए ऑल द बेस्ट...।